पत्रकार मुकेश की मौत का पूरा सच! ठेकेदार के भाई ने रची साजिश, 100 करोड़ की सड़क से जुड़ रहे तार…
बीजापुर: 100 करोड़ की सड़क का टेंडर और ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली पत्रकार की लाश। शायद आपको खबर की भूमिका समझ में ना आई हो, लेकिन इस घटना को विस्तार से समझने पर, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर, देशभर में आग की तरह फैल चुकी है। मुकेश देश के जाने-माने चैनल एनडीटीवी NDTV के पत्रकार थे और बस्तर में चैनल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके अलावा एक यूट्यूबर के रूप में भी छत्तीसगढ़ में जाने पहचाने जाते थे। लेकिन उनकी निर्मम हत्या की खबर सुनकर सभी सन्न हैं। इस जांबाज पत्रकार की लाश एक ठेकेदार के सेफ्टी टैंक से मिली है।
1 जनवरी को हुए लापता
दरअसल मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हैं। जिसमें वो अपने भाई की गुमशुदगी की खबर साझा करते हुए उन्हें ढूंढने और खोज खबर मिलने पर सूचना देने की अपील कर रहे हैं। उनके अनुसार मुकेश एक तारीख से ही लापता थे। उनके परिजनों द्वारा बीजापुर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
56 करोड़ का टेंडर हुआ 100 करोड़ का
दरअसल, जिले के हिरोली गंगालूर से मिरतुर तक सड़क के निर्माण का प्रस्ताव है जिसके लिए पूर्व में 56 करोड़ का टेंडर निकाला गया था जिसे बाद में बढ़कर 100 करोड़ का कर दिया गया। यह मामला विधानसभा में भी उठा था।
प्राथमिक सूचनाओं के अनुसार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव उसी सुरेश ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिला है जिसे इस सड़क निर्माण का काम मिला है। स्थानीय पत्रकार यह भी बता रहे हैं कि पत्रकार मुकेश इस टेंडर और निर्माण की कुछ बारीक़ जानकारी जानते थे। और पत्रकार का मुंह बंद करने की मंशा से ही उन्हें मौत के घाट उतारा गया है।
ठेकेदार के भाई के साथ दिखे आखिरी बार
स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार पत्रकार मुकेश को आखिरी बार टेंडर का काम कर रहे सुरेश ठेकेदार के भाई रितेश के साथ देखा गया था। मुकेश रितेश के साथ ही बैडमिंटन खेलने के लिए गए हुए थे।
बता दें सुरेश ठेकेदार के कुल चार भाई हैं। जिसमें एक जिसका नाम दिनेश बताया जा रहा है वह पुलिस की हिरासत में है। रितेश 1 तारीख से ही गायब बताए जा रहा था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी सीडीआर रिपोर्ट के अनुसार उसके दिल्ली में होने की आशंका है।
तेज हुआ राजनीतिक घटनाक्रम
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर ने राजनीतिक गलियारों में भी उथल-पुथल मचा दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर मृत की आत्मा की शांति की कामना की और गुनहगारों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।