भारतमेडिकल

NEET UG 2021: आ गई नीट 2021 की डेट, आज से कर सकेंगे आवेदन, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

NEET 2021 Exam Date: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट(NEET) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा की डेट में बदलाव किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अब नीट(NEET) का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 01 अगस्त 2021 को होनी थी। कोरोना महामारी के चलते मेडिकल प्रवेश परीक्षा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है।
READ MORE: IMA की चेतावनी: कोरोना की तीसरी लहर है करीब, कहा- भीड़ पर सरकार लगाए रोक
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट(NEET) के लिए छात्र 13 जुलाई शाम 5 बजे से ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीट परीक्षा के जरिए छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीए, बीएएमएस समेत अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

READ MORE: बड़ी खबर: लोकसभा में नया नेता चुनेगी कांग्रेस पार्टी, 14 को सोनिया गांधी करेंगी फैसला, चौधरी की जगह ले सकते हैं ये नेता
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘नीट यूजी का आयोजन देश भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 12 सितंबर 2021 को होगा। आवेदन की प्रक्रिया एनटीए वेबसाइट के जरिए कल शाम 5 बजे से शुरू होगी। नीट एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराई जा सकें, इसके लिए परीक्षा वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 298 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 3862 (वर्ष 2020) से बढ़ा दी गई है।’
READ MORE: छत्तीसगढ़: आज से थम जाएंगे 12 हजार बसों के पहिए, यात्री बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

शिक्षा मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने के लिए सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों पर नए फेस मास्क दिए जाएंगे। एंट्री व एग्जिट गेट पर भीड़ न लगे, इसके लिए अलग अलग रिपोर्टिंग टाइम दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कॉन्टेक्टलैस होगा। पूरा सैनिटाइजेशन किया जाएगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button