बिलासपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण होने के बावजूद विभाग के अधिकारी उदासीनता की सीमा पार गए हैं। दिवाली को देखते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम शहर के एक मिठाई दुकान में जांच करने पहुंची।
निरीक्षण के दौरान उपलब्ध मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपल लेने की जगह जांच टीम होटल संचालक से बातचीत करने में व्यस्त रही। हैरानी की बात यह है टीम ने किसी अन्य खाद्य सामग्री को चेक करने की जरूरत भी नहीं समझी। सूचना मिलने पर जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो होटल संचालक ने मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की साथ ही कैमरे को बंद करने के लिए कहा।
लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने इसका विरोध किया तो संचालक धक्का-मुक्की करने पर उतर आए। खाद्य ओषधि विभाग के अधिकारीयों ने होटल संचालक के साथ काफी देर तक बातचीत की। बाद में सैंपल लिए बिना टीम वापस लौट गई।