छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मिले स्वाइन फ्लू के 12 नए केस, अब कुल 49 मामले, इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज…

Swine Flu : 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू(Swine Flu) के 12 नए केस मिले हैं। इनमें से राजधानी रायपुर में ही चार केस मिले हैं। अब यहां स्वाइन फ्लू के 49 मामले हो गए हैं। वहीं, अभी भी 22 एक्टिव केस हैं। अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने अब गुरुवार को 12 नए मामलों की पुष्टि की है।
राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू के चार केस हैं। वहीं, तीन लोग रायगढ़ से, दो मरीज राजनांदगांव से और एक-एक मरीज धमतरी, बस्तर और कोरबा जिलों से आए हैं। धमतरी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, बालोद, महासमुंद और काेरबा में एक्टिव मरीज हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोग इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पतालों में ही भर्ती हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: एक बार फिर सरकारी कर्मचारी कर सकते हैं हड़ताल, महंगाई भत्ता को लेकर इस तारीख से करेंगे धरना प्रदर्शन… 
ओडिशा से भी एक मरीज रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे हैं। अब तक छत्तीसगढ़ के 13 जिलों से स्वाइन फ्लू के मामले मिले हैं। अब सबसे ज्यादा 18 मरीज रायपुर जिले में ही मिले हैं। इनमें से 11 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं। वहीं, दुर्ग में 8 मरीज मिले थे। इनमें से अभी सिर्फ एक को ही छुट्‌टी मिली है। रायगढ़ और राजनांदगांव में 5-5 मरीज मिले थे। रायगढ़ के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। राजनांदगांव के चार मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।
आपको बता दें कि सात अगस्त को स्वाइन फ्लू के दाे मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से कवर्धा की एक चार साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हाे गई। डॉक्टरों ने कहा था कि संक्रमण के बाद बच्ची को निमोनिया हो गया था। इसके कारण बच्ची के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था।
स्वाइन फ्लू क्या है? 
स्वाइन फ्लू वायरस के कारण होता है, जिसे एच1एन1 वायरस कहा जाता हैं। यह वायरस सूअरों की श्वासनली (श्वसन तंत्र) को संक्रमित करता है तथा बाद में यह वायरस मनुष्य में संचारित हो जाता है। इसके परिणामस्वरुप नाक बहना, खाँसी, भूख में कमी और व्यवहार में बेचैन होती हैं।

Related Articles

Back to top button