जस्टिस यूयू ललित देश के नए मुख्य न्यायाधीश (New Chief Justice of India) होंगे। बुधवार को बतौर CJI उनके नाम की औपरचारिक घोषणा कर दी गई। अब जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कानून मंत्री ने सीजेआई रमना को चिट्ठी लिखकर यह सवाल किया था कि उनका उत्तराधिकारी कौन है। इस प्रश्न के जवाब में एनवी रमन्ना ने यूयू ललित के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस उदय उमेश ललित वरिष्ठता क्रम में जस्टिस रमणा के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं।
27 अगस्त को जस्टिस उदय उमेश ललित देश के 49वें सीजेआई के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उनका कार्यकाल महज 74 दिन का ही होगा।
CJI के तौर पर में जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करने वाले हैं जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस नजीर और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल रहेंगे।
यूयू ललित ने 10 जनवरी 2019 को स्वयं को अयोध्या मामले से अलग कर लिया था। इस अयोध्या मामले की सुनवाई 5 जजों की बेंच कर रही थी, जिसमें यूयू ललित भी शामिल थे।
बताया जाता है कि अलग होने के लिए उन्होंने एक तर्क दिया था जिसके अनुसार, वे करीब 20 साल पहले अयोध्या विवाद से जुड़े एक आपराधिक मामले में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के वकील रह चुके थे। ऐसे में वे इस मामले में बतौर जज नहीं रह सकते।