जिओ के पास अपने अलग-अलग कस्टमर के जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं। कंपनी ने जिओ फ़ोन ऑफर 2021 के तहत तीन रिचार्ज प्लान खासतौर पर जिओ फ़ोन ग्राहकों के लिए लॉन्च किए थे। 1,999 रुपये, 1,499 रुपये और 749 रुपये वाले प्लान जियोफोन ग्राहकों के लिए हैं। आज हम आपको बताएंगे जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान के बारे में जिसे एक बार रिचार्ज कराने पर 2 साल तक रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। साथ ही आपको जियो फोन भी फ्री मिलेगा।
1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को सिर्फ जियो फोन ग्राहक ही रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 2 साल है। इस प्लान में कंपनी कुल 48 GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है। ग्राहकों को प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री है।
इस प्लान की सबसे खास बात है कि ग्राहकों को 1,999 रुपये के रिचार्ज में मिलने वाली सारी सुविधाओं के अलावा जियोफोन भी फ्री मिलता है। अगर आपके पास फोन नहीं है तो आप इस रिचार्ज को कराएं और फोन के साथ 2 साल की सर्विसेज फ्री पा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी के पास 1,499 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स की सुविधा भी है। जियो के इस प्लान में भी कंपनी जियोफोन फ्री ऑफर करती है। वहीं 749 रुपये वाले जियोफोन प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। जिसमे प्लान की वैलिडिटी 1 साल है।
Back to top button