छत्तीसगढ़

न्यूज़ एंकर रोहित रंजन मामले में रायपुर SSP ने दिया बयान, कहा- एक्सपर्ट से लीगल पहलुओं पर हो रही चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने न्यूज़ एंकर रोहित रंजन मामले में अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि रायपुर की पुलिस गाजियाबाद गई हुई थी। उनके पास रोहित रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी था।
आगे एसएसपी ने कहा कि इस दौरान गाजियाबाद की स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पैदा की। अब हम एक्सपर्ट से लीगल पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी, मरवाही एवं कोटा के 78 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस एक फेक न्यूज़ के मामले में न्यूज एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची थी। लेकिन वहां यूपी की पुलिस ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ऐसा करने नहीं दिया। एंटी क्राइम यूनिट के जवानों के साथ भी यूपी पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हटा दिया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से गए 15 पुलिसकर्मियों की टीम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने और नोएडा की पुलिस फोर्स ने घेर लिया और रोहित रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने ही नहीं दिया। अब यह खबर सामने आ रही है कि नोएडा की पुलिस ने रोहित को अब अपनी कस्टडी में रखा है।

Related Articles

Back to top button