छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

अब छत्तीसगढ़ के यूनिवर्सिटी-कॉलेज में इस मोड में होंगी परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रों द्वारा काफी समय से ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी। अब छात्रों की इस मांग पर मुहर लग गई है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे अब छात्रों में खुशी की लहर है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने की बात कही है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को चुनौतीपूर्ण करार दिया है।
READ MORE: बचपन के प्यार के लिए लव मैरिज वाली पत्नी को मारा, हत्या से पहले स्क्रिप्ट तैयार कर प्रेमिका के साथ किया रिहर्सल, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
एनएसयूआई (NSUI) ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की थी। उनकी इस मांग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आश्वासन दिय़ा था। अब आज इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि कोरोना की वजह से पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे। इस कारण से अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाई थी। ऐसे में एक बार फिर परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए।
छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस मांग को लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी। वहीं, शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी।
देखें आदेश:

Related Articles

Back to top button