छत्तीसगढ़वारदात

ट्रेन हादसा: छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियों में हुई जबरदस्त टक्कर, 18 से ज्यादा डिब्बे पटरियों से नीचे उतरे, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

TRAIN ACCIDENT: 
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां 2 मालगाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया गया कि पीछे से आई मालगाड़ी ने सामने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस वजह से 18 से ज्यादा डिब्बे पटरियों से नीचे उतर गए। हादसा जामगांव के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जामगांव के निकट एक मालगाड़ी पहले से ही खड़ी थी। इस मालगाड़ी में कोयला लोड था। झारसुगुड़ा की ओर से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी। तभी अचानक शाम को लगभग 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। झारसुगुड़ा की ओर से आ रही ट्रेन ने मालगाड़ी को काफी जोर से टक्कर मारी। इसके चलते दोनों गाड़ियों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
READ MORE: अब छत्तीसगढ़ के यूनिवर्सिटी-कॉलेज में इस मोड में होंगी परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे। फिलहाल, डिब्बों को हटाने काम किया जा रहा है। हादसे के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। यह भयानक हादसे का कारण अभी पता नहीं पाया है।
ये गाड़ियां हुई निरस्त:
1-गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
1-आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
2-आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी।
3-आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
4-आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
5-आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
6-आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button