भारत
पार्टी करने के लिए नहीं मिली शराब तो पी गए सैनिटाइजर, सात लोगों की मौत
महाराष्ट्र। राज्य के यवतमाल जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में सख्त लाॅकडाउन के कारण शराब बिक्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिससे नशेड़ियों की मुश्किल हो गई। ऐसे में नशेड़ियों को नशा करने की नई तरकीब सूझी जो उनके मौत का कारण भी बन गई। उन्होंने पार्टी की, शराब नहीं होने पर उन्होंने सैनिटाइजर पी लिया। इसके बाद एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई।
क्या था पूरा मामला?
मामला यवतमाल जिले के वणी शहर का है। शहर में सैनिटाइजर पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सख्त लाॅकडाउन के कारण शराब बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। जिससे मदिरा प्रेमियों को मुश्किल हो गई। शराबियों को किसी दोस्त ने बताया कि 30 ml. सैनिटाइजर पीने से एक क्वार्टर जितना नशा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: गुप्तचर ब्रेकिंग: रायपुर में बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर एस भारतीदासन जल्द जारी करेंगे दिशा-निर्देश
जिसके बाद इन सबने मिलकर शराब की जगह 5 लीटर सैनिटाइजर का कैन खरीदा और जमा ली महफिल। सातों लोगों ने बारी-बारी से सैनिटाइजर का सेवन किया। कुछ ही देर बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक कर के सातों की मौत हो गई।