नई दिल्ली। बैंक के एटीएम को अब तक आपने सिर्फ कैश निकालने या बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए ही यूज किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ATM से कई और सर्विस का फायदा उठाया जा सकता हैं।
हकीकत यह है कि अब एटीएम बड़े काम की चीज है। दरअसल, पहले जहां बैंकों में लंबी लाइन लगाने के बाद कई घंटों में होते थे। वहीं, अब एटीएम पर जाकर ग्राहक इन कामों को चंद मिनिट्स में निपटा सकते हैं।
1. पॉलिसी का प्रीमियम भरा जा सकता है – एटीएम के जरिये अब इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भी जमा किया जा सकता है। बैंकों ने इसके लिए LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ जैसी बीमा कंपनियों से करार किया है। इन तीनों कंपनियों के ग्राहक एटीएम से भुगतान कर सकते हैं।
एटीएम स्क्रीन पर बिल पे सेक्शन में जाकर बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें, पॉलिसी नंबर डालें, इसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे जन्मदिन और मोबाइल नंबर एंटर करें। प्रीमियम की रकम डालकर कन्फर्म कर दें। आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान हो जाएगा।
2. लोन के लिए एटीएम से करें अप्लाई – एटीएम से आप लोन के लिए के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक एटीएम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3. कर सकते हैं कैश ट्रांसफर – ATM की मदद से अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है, दिन में मल्टीपल ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।
4. कैश डिपॉजिट की सुविधा – देश के लगभग सभी बैंकों ने अपने एटीएम के साथ ही कैश डिपॉजिट मशीनें भी लगा रखी हैं। इसके जरिए आप अपने अकाउंट में पैसा भी जमा कर सकते हैं।
5. करें बिल का भुगतान – टेलीफोन, बिजली, गैस या दूसरे कई बिल एटीएम के जरिए चुकाए जा सकते हैं। बिल भुगतान से पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर एक बार खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा।
6. मोबाइल रीचार्ज – अपने पड़ोस वाले ATM पर जाकर अपने प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन को रीचार्ज करा सकते हैं।
7. चेक बुक रिक्वेस्ट – अगर आपको चेक बुक की जरूरत है तो आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप ATM में जाकर नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Back to top button