छत्तीसगढ़मेडिकल

एम्स में अब इनके लिए भी कैशलेस उपचार सुविधा…

सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा

रायपुर (वीएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर सहित देश के सभी छह नए एम्स में अब सीजीएचएस के लाभार्थियों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस संबंध में सीजीएचएस और सभी एम्स के मध्य दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के निर्देशन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम नागरकर ने बताया कि अब सभी सीजीएचएस के लाभार्थियों को बिना किसी पूर्व भुगतान के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। उनके लिए एक पृथक काउंटर बनाया जा रहा है यहां वे अपना कार्ड दिखाकर कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

यह सुविधा ओपीडी, आईपीडी और जांच में उपलब्ध होगी। पूर्व में सीजीएचएस के लाभार्थियों को भुगतान करना पड़ता था जिसे बाद में वह क्लेम के माध्यम से प्राप्त करते थे। अब उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करना पड़ेगा। रायपुर के अतिरिक्त यह सुविधा एम्स भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर और ऋषिकेश में भी प्रारंभ की गई है।

भूषण ने बताया कि नई सुविधा से वर्तमान में कार्यरत और सेवानिवृत्त लाखों कर्मचारियों और उनके परिजनों को सीजीएचएस की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इससे पूर्व में पैनल में शामिल अस्पतालों के साथ अत्याधुनिक एम्स की चिकित्सा सुविधाएं भी अब उन्हें उपलब्ध हो सकेंगी। वर्तमान में सीजीएचएस की सेवाएं देशभर के 79 शहरों में उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button