छत्तीसगढ़

अब नक्सलियों की खैर नहीं, अफगनिस्तान से लौटे रूबी-माया और बॉबी, नक्सल विरोधी अभियान में होंगे तैनात…

आईटीबीपी कमांडो के साथ तीन खोजी कुत्ते रूबी, माया और बॉबी अफगनिस्तान से लौट चुके हैं और इन्हें जल्द ही छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान यूनिट में तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि रूबी (बेल्जियम मालिनोइस ब्रीड की फीमेल), माया (फीमेल लेब्राडोर) और बॉबी (मेल डॉबरमैन) हैं। फिलहाल इन तीनों को दिल्ली में छावला में आईटीबीपी के कैंप में रखा गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: आखिर क्यों पुलिस कांस्टेबल ने की खुदखुशी? पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बॉडीगार्ड के रूप में था तैनात
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों कुत्ते लगभग तीन साल से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) कमांडो टुकड़ी के साथ ही थे। इस टुकड़ी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास और इसके राजनयिक स्टाफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली थी। बता दें कि इन तीनों कुत्तों ने बहुत बार आईईडी का पता लगाया और तो और भारतीय राजनयिकों के साथ-साथ दूतावास में खाम करने वाले स्थानीय अफगानी नागरिकों की भी कई बार जान बचाई है।
READ MORE: सावधान! क्या आप भी खाने का तेल एक से ज्यादा बार करतें हैं इस्तेमाल, शरीर में जहर बन जाता है तेल
नक्सल विरोधी अभियान में जल्द होंगे शामिल
कहा जा रहा है कि इन तीनों कुत्तों को जल्द ही छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में लगी आईटीबीपी यूनिटों में तैनात किया जाएगा। बता दें कि इनको विदेश में ड्यूटी पर भेजने से पहले चंडीगढ़ के नजदीक भानू में आईटीबीपी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स में प्रशिक्षित किया गया था।
READ MORE: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र जल्द आ सकते है छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश ने दिया न्योता
ये तीनों कुत्ते काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से लाए गए 150 सदस्यों के दल में शामिल थे। 99 आईटीबीपी कमांडो भी इनमें शामिल हैं। अब नक्सल विरोधी अभियान में ये कब तक शामिल होंगे ये तो नहीं पता लेकिन इनके अभियान मे जल्द शामिल होने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button