भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसयूआई की मेंबरशिप को लेकर छात्रों के बीच अनबन होने पर मारपीट हो गई। यहां पढ़ने वाले बीकॉम तृतीय वर्ष के एक छात्र ने प्रथम वर्ष के छात्र पर नेलकटर वाली चाकू से वार कर दिया। कॉलेज में इसे लेकर बहुत हंगामा हो गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसने स्थिति को संभाला। मारपीट में अमर कुमार मिश्रा घायल हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिंह, आयुष झा और अभिषेक सिंह के खिलाफ धारा 294, 324, 323, 506 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर, प्रदीप सिंह के शिकायत पर आरोपी अमर कुमार मिश्रा व दो अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
भिलाई नगर टीआई एमएल शुक्ला के मुताबिक, बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र अमर मिश्रा सेक्टर-7 का रहने वाला है। वह मंगलवार सुबह अपने बड़े भाई अविनाश कुमार मिश्रा के साथ कॉलेज पहुंचा। इस बीच तृतीय वर्ष का छात्र पीछे से अमर मिश्रा के पास पहुंचा। आरोपी प्रदीप सिंह सहित अन्य एनएसयूआई की सदस्यता के लिए उसपर दबाव बना रहे थे। किंतु अमर सदस्यता नहीं लेना चाहता था। वह इसके लिए मना कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
अमर द्वारा सदस्यता के लिए मना करने पर प्रदीप आक्रोशित हो गया। उसने अपने पास रखे नेलकटर की चाकू से अमर पर वार कर दिया। उसके कुल्हे पर चोट आई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद से ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। घायल अमर मिश्रा के बड़े भाई अविनाश कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय में रैगिंग को लेकर यह आरोप लगाया है कि सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र पर हमला किया है। ऐसा कई सालों से होता आ रहा है किंतु कॉलेज प्रबंधन इस पर ध्यान ही नहीं देती।