कालाहांडी: देशभर से कई घटनाएं हो रही हैं, इस बीच ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक घटना सामने आई है। यहां मदनपुर रामपुर प्रखंड में आज दोपहर एक पुल के पास आईईडी दुर्घटना में एक पत्रकार की मौत हो गयी। नक्सलियों द्वारा बनाई गई बारूदी सुरंग में हादसा हुआ है। उड़िया दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान रोहित बिस्वाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इधर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए पोस्टर लगाए हैं। रोहित इसे कवर करने मौके पर पहुंचे और पोस्टर की फोटो लेने लगे। रोहित पोस्टर के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था तभी एक खतरनाक धमाका हो गया। इस हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
कालाहांडी पुलिस के एसपी डॉ सरवन विवेक एम ने एक साक्षात्कार में कहा कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया होगा। हमारी टीम को सूचना मिली थी, लेकिन इससे पहले कि हम मौके पर पहुंच पाते, हादसा हो गया। अमूमन पुलिस पार्टी ऐसे पोस्टर हटाने की जल्दी में नहीं है।
जब तक बम निरोधक दस्ते इलाके में पहुंचकर तलाशी को अंजाम नहीं देते। एसपी ने कहा कि हो सकता है कि मीडिया ने सड़क के नीचे लगे आईईडी पर पैर रखा हो या पोस्टर के बहुत करीब चला गया हो जिससे दुर्घटना हुई हो। हादसे में पत्रकार की मौत दुखद है। सूचना के बाद सुरक्षाबलों और बम निरोधक दस्ते ने मौके की घेराबंदी कर दी। टीम मामले की जांच कर रही है।
Back to top button