प्रधानमंत्री मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मिला 'ऑर्डर ऑफ ओमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मिला ‘ऑर्डर ऑफ ओमान
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। ओमान सरकार ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया है। राजधानी मस्कट में आयोजित विशेष समारोह में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं, जिसका अंतिम चरण ओमान है। इससे पहले वे 15 से 18 दिसंबर के बीच जॉर्डन और इथियोपिया का दौरा कर चुके हैं। ओमान यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश लौटेंगे। इस दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इससे पहले इथियोपिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया था। यह सम्मान पाने वाले वे दुनिया के पहले प्रधानमंत्री बने हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र द्वारा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इन सम्मानों को भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और प्रधानमंत्री मोदी की सक्रिय विदेश नीति का प्रतीक माना जा रहा है। उनकी अगुवाई में भारत ने ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साथ वैश्विक सहयोग को नई दिशा दी है।
