छत्तीसगढ़

ओमिक्राॅन तथा कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में हो रही वृद्धि, रोकथाम के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने उठाए ये कदम… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्राॅन तथा कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसे देखते हुए राजधानी रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों के विभिन्न दायित्वों को सौंपते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
जानकारी के अनुसार, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, एन.आर.साहू तथा शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण प्रगति नियंत्रण के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
READ MORE: Happy New Year: नए साल में करेंगे ये उपाय तो 2022 में करीब नहीं आएगा कोई संकट, बदल जाएगा भाग्य, होगा धन लाभ…
 इसी प्रकार विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग और होम आइसोलेशन के लिए सुनील चंद्रवंशी, अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर, कोविड-19 के संबंध में मीडिया ब्रीफिंग हेतु, दिप्ती वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग और आवश्यक समन्वय के लिए मुकेश कोठारी,डिप्टी कलेक्टर, शासकीय अस्पतालों में बेड, दवाईयां, चिकित्सकीय सामग्री की उपलब्धता एवं संसाधनों के उपलब्धता के आंकलन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी, डाॅ.मीरा बघेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
READ MORE: Mata Vaishno Devi Stampede: माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल…
ठीक इसी प्रकार ही कोविड बेड की उपलब्धता है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, कोविङ जांच एवं रिपोर्टिंग हेतु स्वतंत्र राहंगडाले, कोविड टीके की उपलब्धता एवं टीकाकरण की प्रगति के लिए डॉ. आशीष वर्मा, होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की ट्रैकिंग एवं आवश्यक समन्वय अतिरिक्त तहसीलदार, डॉ. अंजली शर्मा, स्कूलों में 15-18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, महाविद्यालयों में छात्रों के टीकाकरण हेतु, श्री केदार पटेल, जिला रोजगार अधिकारी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में निवासरत छात्रों के टीकाकरण के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, उद्योगों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए मुख्य गहाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं सहायक श्रमायुक्त, रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button