रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टेशन में विधायक की जेब काटने का मामला सामने आया है।यहां मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक विनय जयसवाल का करीब 1 लाख की कीमत का आईफोन 13 चोरी हो गया। यह घटना बीती रात रायपुर के रेलवे स्टेशन पर हुई।
जानकारी के अनुसार, विधायक अंबिकापुर के लिए जा रहे थे। इस दौरान किसी ने उनका फोन ही चोरी कर लिया। स्टेशन की भीड़ के बीच विधायक जी का फोन कौन लेकर गया यह अब तक पता नहीं लग पाया है। विधायक विनय जयसवाल का फोन उनके बॉडीगार्ड के पास था। इस दौरान अचानक ही उनका यह फोन किसी ने चोरी कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज किया है और छानबीन करनी शुरू कर दी है। जब रेलवे के अफसरों को विधायक का फोन गायब होने की खबर मिली तो देर रात तक आरपीएफ और जीआरपी की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी रही। रायपुर रेलवे स्टेशन में जितने भी कैमरे लगाए गए हैं उसबको खंगाला गया मगर किसी में भी फोन के गायब होने का सुराग नहीं मिल पाया है।