छत्तीसगढ़वारदात

एकतरफा इश्क की सनक! आशिक ने स्कूल जा रही बच्ची का रोका रास्ता, कहा- तेरे हाथ में मेरा नाम जिंदगी भर रहेगा, फिर…

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इसमें आरोपी ने नाबालिग बच्ची को चाकू मार दिया। यह घटना एक तरफा प्यार से जुड़ी हुई है। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस से इस मामले में शिकायत की है। थाने की टीम बच्ची को चाकू मारने वाले फरार आरोपी की तलाश कर रही है। टिकरापारा थाने के TI संजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 324 के तहत केसर्ज कर लिया गया है।
READ MORE: ये हैं आपके लिए 10,000 रुपए से कम दाम में बेस्ट 7 स्मार्टफोन, जानिए जबरदस्त फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स…
जानकारी के मुताबिक, संतोषी नगर इलाके में रहने वाली एक 14 साल की छोटी सी बच्ची एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। रोज की तरह वह गुरुवार को भी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, किंतु तभी रास्ते में आरोपी सादिक ने उसका रास्ता रोक लिया। पहले भी 22 साल का सादिक 14 साल की इस बच्ची से अपने प्यार का इजहार कर चुका था। लेकिन बच्ची इसे नजरअंदाज करती रही। एक तरफा प्यार की सनक में आरोपी को बच्ची की यह बेरुखी रास नहीं आई। उसने स्कूल के पास ही बच्ची के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। बच्ची ने पुलिस को जानकारी दी कि सनकी ने उससेे कहा कि तेरे हाथ में मेरा नाम जिंदगी भर रहेगा, और चाकू मार दिया।
READ MORE: सबसे दुर्लभ प्रतिमाओं में से एक है दंतेवाड़ा के गणपति बप्पा, परशुराम से युद्ध के बाद यहीं श्री गणेश कहलाए थे एकदंत, 3 हजार फीट की ऊंचाई पर हैं विराजमान
बाइक से फरार हुआ सादिक
इसके बाद जब बच्ची चीख पड़ी तो आसपास के लोगों का ध्यान उधर गया। सादिक अपनी बाइक से वहां से तुरंत फरार हो गया। कुछ लोग तुरंत बच्ची को टिकरापारा अस्पताल लेकर गए। इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। बच्ची के परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
पिछले महीने भी नाबालिग पर हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार, नाबालिग पर अगस्त में डीडी नगर थाने में भी चाकू से हमले का केस दर्ज किया गया था। किंतु बाद में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। 15 साल का पुलकित डीडी नगर के बंजारी नगर में निवास करता है। एक दिन वो घर के बाहर टहल रहा था। तभी यहां उसका दोस्त रवि सेन आ गया। रवि बाइक लेकर आया था और उसके साथ बाइक पर एक और युवक बैठा था। पुलकित ने बताया कि वह उस दूसरे युवक को नहीं जानता था। रवि ने पुलकित से कहा कि चलो आओ बाइक पर बैठो, घूमकर आते हैं। इसके बाद रवि बाइक पर बैठ गया। सेक्टर 4 सेंचुरी कालोनी जाने वाले रास्ते के पास पहुुंचने पर रवि के साथ आए अनजान युवक ने पुलकित को बाइक से उतर जाने को कहा और उसने अपने पास रखे चाकू से पुलकित के पेट हमला कर दिया था।
READ MORE:NIA का बड़ा खुलासा, पूर्व पुलिस अधिकारी हर महीने कॉल गर्ल को देता था 50 हजार रुपये, साथ ही बनाया था कंपनी का डायरेक्टर
किचन सेट के चाकू तक जब्त कर रही है पुलिस
पुलिस के लिए चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं सबसे बड़ा टेंशन बन चुकी हैं। इस वजह से आए दिन पुलिसकर्मी ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है क्योंकि अधिकांश मामलों में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले युवक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ऑर्डर करके चाकू मंगा रहे हैं। अब पुलिस लगातार इन वेबसाइटों से रायपुर के ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रही है जो चाकू ऑर्डर कर रहे हैं। 29 अगस्त को पुलिस ने इसी कार्रवाई के अंतर्गत 170 लोगों सहित किचन सेट के चाकू तक जब्त कर लिए थे, लेकिन वारदातें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। इस मामले को लेकर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही नई प्लानिंग के साथ कार्रवाई शुरू की जाए।

Related Articles

Back to top button