वारदात

इंटरनेट पर गुप्त रोग की दवा खोजना पड़ा भारी, एक गलती पड़ गई भारी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को सोशल मीडिया साइट्स पर गुप्त रोगों के इलाज की दवा ढूंढना महंगा पड़ गया। जालसाजों ने उस व्यक्ति से एक लाख रुपये की रंगदारी की। पीड़ित की शिकायत पर बीकेटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं, साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद युवक के पैरों तले से जमीन खिसक गई। बता दें कि लखनऊ में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और पैसे उड़ाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार बख्शी का तालाब क्षेत्र में रहने वाला एक युवक कई महीनों से किसी गुप्त रोग से परेशान था। गुप्त रोगों की दवा के लिए युवक ने इंटरनेट पर विशेषज्ञ जानकारियां जुटानी शुरू की। इसी बीच युवक को कस्टमर केयर नंबर मिल गया।

उसने फोन कर अपनी समस्या बताई। फोन प्राप्त करने वाले ने बताया कि वह उसका इलाज करेगा और उसे शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। लाभ नहीं होने पर पैसा वापस कर दिया जाएगा। वहीं, कस्टमर केयर से बात करने के बाद युवक राजी हो गया।

फोन उठाने वाले ने एक खाते में दवा के लिए 4999 रुपये मांगे। इसके बाद दो दिन के अंदर दवा देने को कहा। चार दिन तक दवा नहीं पहुंचने पर युवक ने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले ने युवक को झांसा देकर खाते की जानकारी ली और लिंक भेज दिया।

उसके बाद ओटीपी पूछकर खाते से कई बार 95 हजार रुपये गायब हो गए। मैसेज देखकर युवक की हालत बिगड़ गई। युवक ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो स्विच मिला। युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button