नौकरी

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवकों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए… 

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। उन्हें सरकारी संस्थाओं से जुड़कर काम करने का अवसर मिलने वाला है। प्रदेश के बिजली विभाग की स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर भर्ती होने वाली है जिसके लिए जनवरी में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
वहीं, व्यापम द्वारा भी 200 पदों पर सुपरवाइजरों की भर्ती की जाने वाली है। जो अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर या DSP बनने का सपना देख रहे उनके लिए CGPSC ने 171 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। तो आइये जानते हैं इन तीनों भर्ती प्रक्रियाओं के बारे में कुछ और विवरण:
READ MORE: किस शहर में बन रही किसकी सरकार, पढ़िए चुनाव रिजल्ट सबसे पहले गुप्तचर पर
स्टेट पावर कंपनी
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी द्वारा 3707 पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं। जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा होनी है जो 5 से 14 जनवरी तक होगी। वहीं अभ्यर्थियों को 23 दिसंबर से प्रवेश पत्र उनके ई-मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।
READ MORE: एक बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, क्रेशर प्लांट में किया ब्लास्ट..
इस प्रकार परिचारक (लाइन) के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से आयोजित होगी। अगर कट आफ मार्क्स (न्यूनतम अंक) की जानकारी चाहिए तो cspc.co.in पर जाकर देख सकते हैं।
पावर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक मनोज खरे ने बताया कि जेई के 307 पदों के लिए करीब 42 हजार आवेदक और डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिए 88 हजार आवेदकों ने आवेदन किए हैं। इनके लिए तीन पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। रायपुर, भिलाई-दुर्ग और बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
READ MORE: महामारी का कहर, सरकारी स्कूल के 23 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
आगे उन्होंने बताया कि ठीक इस प्रकार ही परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों के लिए तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इस पद के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और दक्षता परीक्षा (शारीरिक) 18 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय गुढ़ियारी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में केंद्र बनाए गए हैं।
READ MORE: Guptchar Breaking: बिरगांव नगर निकाय में कांग्रेस को बढ़त, जानिए भाजपा और जोगी कांग्रेस का हाल
व्यापम की परीक्षा
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने 100 सुपरवाइजर और 100 आंगनबाड़ी वर्कर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 23 जनवरी 2022 को पदों के लिए भर्ती परीक्षा की जाएगी।
पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सुपरवाइजर (आंगनबाड़ी वर्कर) पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
READ MORE: ABVP ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, विवि द्वारा बढ़ाई गई नामांकन शुल्क को कम करने की मांग की
डिप्टी कलेक्टर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा 171 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 15, DSP के 30 पदों के साथ अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों के लिए एक दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली है। इसके अलावा 26, 27, 28 और 29 मई को मुख्य परीक्षा तय की गई है। वहीं अगर आवेदक से किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि होती है तो आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button