भारतसियासत

UP में मुस्लिम वोट बैंक को साधने में जुटे औवैसी, BJP से ज्यादा SP-BSP पर कर रहे हैं हमला…

असदुद्दीन ओवैसी यूपी में इस बार अपनी सियासी जमीन खोजने आए हैं। यहां वो मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर खीचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ इस बार ओम प्रकाश राजभर के समर्थन ने भी उन्हें भरोसा दिलाया है। यूपी में चुनावी माहौल बनाने का दौर चल रहा है। ओवैसी भी यूपी में दौरे कर मुस्लिम वोट बैंक पर अपने डोरे डाल रहे है। अयोध्या सुल्तानपुर के बाद ओवैसी ने बाराबंकी के मुस्लिम बहुल इलाके चंदना कटरा में सभा आयोजित कर सरकार पर निशाना साधा तो वही विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया।
READ MORE: बेमिसाल खूबसूरती के लिए मशहूर हैं भारत की ये 5 झीलें, स्वर्ग जैसी होगी फीलिंग, दुनिया भर में होती है इनकी चर्चा…
सियासत में जब दौर बहुसंख्यकों के दम पर सियासत करने का है तो अल्पसंख्यकों की बात करने से हिंदू वोटों इधर उधर होने का खतरा रहता है। यूपी के बाराबंकी पहुंचे ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि जबसे मोदी पीएम बने है लिंचिंग की घटनाएं होने लगी है, देश मे सेकुलरिज्म को खत्म करके, इसे हिन्दू राष्ट्र में बदलने की कोशिश हो रही हैं। ये लोग लिंचिंग का वीडियो बनाकर मुस्लिमों को ये संदेश देते है कि हम अपनी ताकत में आ गए हैं। ओवैसी ने पीएम मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करने वाले गुजरात की मेरी भाभी पर भी बात करें।
READ MORE: ये हैं 10 हजार रुपए से कम दाम में बेस्ट 7 स्मार्टफोन, जानिए जबरदस्त फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स…
SP-BSP पर हमला
वहीं अयोध्या सुल्तानपुर और बाराबंकी के तीन दिन के दौरे में ओवैसी चिल्ला-चिल्ला कर बीजेपी से ज्यादा एसपी-बीएसपी की नीयत पर सवाल उठाते नजर आए। ओवैसी बोले मुस्लिमों को खौफ में रखकर सियासत करने का दौर खत्म हो गया। बाराबंकी की मस्जिद को शहीद कर दिया गया क्योंकि योगी को हटाने की चर्चा चल रही थी, तो योगी ने गर्मी पैदा करने के लिए 100 साल पुरानी मस्जिद को शहीद कर दिया। ओवैसी बोले जब मोदी ओबीसी के नेता हैं, अनुप्रिया पटेल कुर्मियों की नेता हैं, योगी ठाकुरों के नेता हैं, तो मुस्लिमो का नेता क्यों नहीं हो सकता है।
READ MORE: एकतरफा इश्क की सनक! आशिक ने स्कूल जा रही बच्ची का रोका रास्ता, कहा- तेरे हाथ में मेरा नाम जिंदगी भर रहेगा, फिर…
बीजेपी की सरकार में हो रहा है भेदभाव
ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों को डराया जा रहा है। बीजेपी की सरकार में तो भेदभाव है ही, एसपी-बीएसपी भी उनके वोट का इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन तरक्की की बात किसी ने नहीं की। यूपी में जड़े जमाने के इरादे से आए ओवैसी मुस्लिम बहुल इलाकों के दौरे कर रहे है और मुस्लिम बहुल 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी खड़ा करने की तैयारी है। इसी के साथ राजभर की पार्टी के साथ से इस बार ओवैसी भी उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button