Oxy Reading Zone Park : भिलाई में बना प्रदेश का पहला ऑक्सीरीडिंग जोन पार्क, अब हरियाली के बीच कर सकेंगे पढ़ाई
Oxy Reading Zone Park : भिलाई। गार्डन में घूमना तो आम बात है लेकिन क्या कभी सोचा है गार्डन में घूमने के जगह के साथ स्टडी के लिए भी एक जगह होगी। भिलाई के शहीद पार्क में ऐसी ही एक जगह का निर्माण होने जा रहा है। शहीद पार्क सेक्टर-5 में छत्तीसगढ़ का पहला ऑक्सीरीडिंग जोन बनाया जा रहा है। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने रविवार को इसका भूमिपूजन किया।
शहीद पार्क सेक्टर -5 में बनने वाला यह ऑक्सीरीडिंग जोन अपने आप में हटकर होगा। करीब 2 करोड़ 46 लाख 66 हजार की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। इसके बनने के बाद शहर के बच्चों को गार्डन के बीच पढ़ाई करने के लिए एक अनुकूल माहौल मिलेगा। गार्डन के हरे भरे वातावरण एयरकंडिशंड माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे।
ऑक्सीरीडिंग जोन की खास बातें
ऑक्सीरिडिंग जोन को वातनुकुलित बनाया जा रहा है ताकि परेशानी न आए। सभी वर्गों के लिए अलग अलग व्यवस्था होगी। यहां न्यूज पेपर एरिया, कॉफ्रेन्स एरिया, छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक तरीके से पढ़ने सीखने के लिए चिल्ड्रन रीड एरिया आदि बनाया जा रहा है। ऑक्सीरिडिंग जोन का डिजाइन ऐसा बनाया जा रहा है कि जिससे रिडिंग के दौरान वाटर फॉल व ग्रीनरी का नजारा दिखाई दे। इसके अलावा परिसर में वॉशरूम की सुविधा के साथ एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहर में प्रदेश के कई जिलों से बच्चें पढ़ने आते हैं उनके लिए ऑक्सीरिडिंग जोन बेहद लाभकारी होगा। यहां पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मिलेगा तो भिलाई के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे। विधायक देवेन्द्र यादव ने का कि ऑक्सीरीडिंग जोन भूमि पूजन केसाथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करें ताकि जल्द से जल्द इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।
इसे भी पढ़ें- accident in Korba : कोरबा के आदिवासी शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, फिल्मी स्टाइल में तीन बार गोते खा कर पलटी कार