मेडिकलवारदात

दर्दनाक: 4 महीने के मासूम को महिला ने पिलाया तेजाब, वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश

हरियाणा| मामला पानीपत का हैं जहाँ एक चार माह के मासूम को मामूली विवाद में तेजाब पिला दिया गया। दो दिन तड़पने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।

READ MORE: फैट से फिट हुई मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी, तो एकता कपूर ने किया ये कॉमेंट…

जानिए क्या हैं मामला?

मामला पानीपत के बरसत रोड चुंगी के पास विकास नगर का है। यहाँ एक महिला ने अपने पड़ोसी के 4 माह के बेटे को तेजाब पिला दिया। गुरुवार सुबह 9 बजे रोहतक पीजीआई से पानीपत लाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने वाला नक्सली कमांडर ‘हिडमा’ को हुआ कोरोना, बिना शिक्षा लिए ही बोल लेता हैं फर्राटेदार अंग्रेजी….

परिजनों ने बताया कि आठ दिन पहले आरोपी महिला की बेटी के साथ पीड़ित मां की बड़ी बेटी का झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में आरोपी महिला ने मंगलवार सुबह आठ बजे मासूम को तेजाब पिलाया और फरार हो गई। पीजीआई रोहतक में वेंटिलेटर नहीं मिलने पर परिवार के लोग मासूम बच्चे को वापस पानीपत ला रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई।
READ MORE: Happy Birthday Sumona Chakravarti: काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं कपिल शर्मा की रील लाइफ पत्नी, एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस

कुछ दिन पहले ही यूपी से यहाँ शिफ्ट हुआ था परिवार

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह हाल में पानीपत बरसत रोड चुंगी के पास किराए के मकान में रहने आया था। वह बरसत रोड पर पल्लेदारी का काम करता है। उसके 2 बच्चे हैं। बड़ी बेटी राखी (5) और 4 माह का हर्षित। उनके पड़ोस में एक परिवार अपनी 6 वर्ष की बेटी के साथ रहता है।
READ MORE: गुप्तचर टेक : अब इस सॉफ्टवेयर की मदद से होगी वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले मरीजों की पहचान, पढ़ें पूरी खबर

पड़ोसी से हुआ था झगड़ा

विनोद कुमार ने बताया कि करीब 8 दिन पहले पड़ोसी की बेटी और उसकी बेटी राखी का खेलते समय झगड़ा हो गया था, जिस पर पड़ोसन ने राखी को थप्पड़ मार दिया था। उसकी पत्नी कांता ने बीच में आकर राखी को बचाया और बच्ची पर हाथ उठाने पर आरोपी महिला के साथ उसका झगड़ा हो गया।
READ MORE: WTC FINAL: भारत को हराकर न्यूजीलैंड बना पहला विश्व टेस्ट चैंपियन, इन गलतियों की वजह से हारी टीम इंडिया
आरोप है कि मंगलवार सुबह 8 बजे मकान मालिक ने पानी भरने के लिए आवाज लगाई तो कांता दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरने गई थी। जैसे ही वह ऊपर आई तो पड़ोसी महिला उसके कमरे से निकलकर भाग रही थी। वह कमरे में गई तो बेटे हर्षित के मुंह से झाग निकल रहा था और फर्श पर तेजाब पड़ा था।
READ MORE: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में नियुक्ति के बाद से 88 डॉक्टर गायब, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया
पत्नी की सूचना पर विनोद घर पहुंचा और बेटे को मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने बच्चे का 1 दिन उपचार किया। बुधवार सुबह उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने हर्षित को तेजाब पिलाया है।
READ MORE: बड़ी खबर: आज राहुल गांधी सूरत की अदालत में होंगे पेश, जानिए क्या है मामला
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की बच्चे का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिवार की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है। जो शिकायत मिलेगी, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button