‘पापा विधायक हैं हमारे..’, पुलिसकर्मियों से भिड़ गई भाजपा MLA की बेटी, मीडिया से भी की बदसलूकी
कर्नाटक के बीजेपी विधायक अपनी बेटी की हरकत पर शर्मसार हो गए हैं, अब उन्होंने पुलिस और मीडिया से अपनी बेटी के दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है। दरअसल, पुलिस ने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली की बेटी को तेज रफ्तार में कार चलाने और रैशेज चलाने के आरोप में रोका था। BJP MLA DAUGHTER
इस पर उनकी बेटी ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी और पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद ही गाड़ी को जाने दिया था। पुलिस के मुताबिक BMW कार में सवार विधायक की बेटी ने पुलिस विभाग की एक कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया था। घटना विधानसभा के पास कैपिटल होटल के पास हुई जहां बीजेपी की बैठक हो रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण पुलिस ने BMW कार को रोक लिया।
READ MORE:अजब-गजब! यहां ‘हनुमान जी’ ने चुना जिला पंचायत का सदस्य, जानिए कैसे?
विधायक की बेटी और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत हुई। विधायक की बेटी ने कहा कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा है और उसे जाने दिया जाना चाहिए, जबकि पुलिस कह रही थी कि उनकी गति तेज है। इसी बहस के बीच लड़की ने कहा कि मैं विधायक की बेटी हूं। एक वीडियो के मुताबिक विधायक की बेटी ने कहा कि इस संबंध में उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इस दौरान वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी के साथ विधायक की बेटी ने भी गाली-गलौज की और उनके कैमरे पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने जुर्माना लगाकर कार को छोड़ दिया। वहीं जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने विधायक को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया।
अब विधायक ने पूरे मामले पर माफी मांगी है। विधायक ने कहा, ”यह तो छोटी सी बात थी। मेरी बेटी अपने एक दोस्त के साथ कार में जा रही थी। पुलिस ने कार रोकी थी और उनके दोस्त तरुण पर जुर्माना लगाया था। इसके बाद आरोप है कि बेटी ने मीडिया पर हमला बोला था, लेकिन मैंने वह वीडियो भी देखा था जिसमें वह मीडियाकर्मी से ‘सर’ बोल रही थी। इसके बाद भी अगर किसी मीडियाकर्मी को उनकी बेटी के व्यवहार से ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।’