Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.85 रुपये पर है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर दुनिया भर में ईंधन की कीमतों पर पड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों काफी तेज उछाल हुई है। यही वजह है कि देश की सरकारी कंपनियों ने भी ईंधन की कीमतें बढ़ा दी है। इससे पहले कल भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं।
– दिल्ली पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर टेप
Back to top button