महासमुंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द ने आज यानी कि 16 नवम्बर को आईटीआई परिसर, लभराखुर्द महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक एनटीटीएफ एट टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लॉरी के मुताबिक, इस प्लेसमेंट कैम्प के जरिए फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, एमएमवी, आरएसी, पेंटर, जनरल, मैकेनिक मशीन टूल्स, मरीन फिटर, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिस्ट (ग्राइंडर), मैकेनिस्ट, जनरल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं वायरमैन ट्रेड में आई.टी.आई उत्तीर्ण, 18 से 23 साल के योग्य और इच्छुक आवेदकों की भर्ती एनईईएम ट्रेनी के 100 से भी ज्यादा पदों पर ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत टाटा मोटर्स लिमिटेड, सानंद, अहमदाबाद में की जाएगी।
जॉब प्रशिक्षण की अवधि में जो भी आवेदक चयनित होंगे उन्हें 12100 रुपए वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरी करने वाले आवेदकों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
जो भी आवेदक उक्त भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक होंगे वे निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ सुबह 11:00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आवेदक प्लेसमेंट कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।
Back to top button