बिग ब्रेकिंगसियासत
हाथ में थाली, थाली में खाना, मुंह में नहीं पहुंचा निवाला, केंद्रीय मंत्री को लंच के बीच गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
केंद्रीय मंत्री Narayan Rane (Union Minister ) को CM Uddhav Thackeray को लेकर दिए गए बयान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस वक्त उनकी गिरफ्तारी हुई उस वक्त का एक Video Viral हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में खाने की थाली है, उस थाली में खाना भी है, लेकिन जब तक निवाला मुंह तक पहुंचता पुलिस वहां आ गई. दरअसल, नारायण राणे को जब Maharashtra Police गिरफ्तार करने पहुंची, तो वो उस वक्त वो लंच कर रहे थे.
#WATCH | Maharashtra: Verbal spat erupts between supporters of Union Minister Narayan Rane and police in Ratnagiri
Visuals from Sangameshwar Police Station pic.twitter.com/z7N6SBYrri
— ANI (@ANI) August 24, 2021