छत्तीसगढ़

India’s Got Talent में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, वीडियो संदेश जारी कर मांगा वोट

रायपुर: देश के सबसे बड़े टैलेंट शो ‘इंडियाज गाट टैलेंट’ में आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने वाले है। आज रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट में ये एपिसोड प्रसारित होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाएंगे। इसी कड़ी में खिलाड़ियों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशवासियों से अपने समर्थन में वोट मांगा है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, मशहूर रैप सिंगर बादशाह और किरण खेर और इस शो के जज हैं। बता दें कि इस वर्ष ‘इंडियाज गाट टैलेंट’ ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ थीम के साथ वापस आया है। इसमें अलग-अलग टैलेंट देखने को मिलते है।

मलखंभ टीम के कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि पिछले एक वर्ष से शो के लिए टीवी वाले संपर्क कर रहे थे। वहां हमारी टीम ने 12 दिनों तक शूटिंग की। मलखंब टीम में पांच साल के बच्चों से लेकर 30 तक के युवा शामिल हैं। मनोज ने बताया कि इसके लिए तीन बार आनलाइन आडिशन दिया गया। इसके बाद सीधे टीवी राउंड में शामिल हुए। हमने दो कैटेगरी में परफार्म किया है।

पहला पांच से 12 वर्ष और दूसरा 13 से 30 वर्ष। इंडियाज गाट टैलेंट की छत्तीसगढ़ कोआर्डिनेटर पवित्रा एवियन ने बताया कि ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ का जज्बा जगाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट सीजन-10, 29 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस शो में छतीसगढ़ के अबूझमाड़ के सीनियर और जूनियर ‘हुनर का बेमिसाल प्रदर्शन आज पूरा भारत देखेगा।

 

मशहूर रैप सिंगर बादशाह, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी इस शो के जज हैं। इनके कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि, शो की शूटिंग पहले ही हो चुकी है। उन्होंने बताया कि, इस शो के जज बादशाह ने इनके टैलेंट को देखकर कहा कि ये बेमिसाल कलाकार हैं। मंच पर अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे।

Related Articles

Back to top button