भारत

PM KISAN YOJANA: नए साल पर किसानों को मिला पीएम मोदी का तोहफा, स्कीम की 10वीं किस्त जारी, जानिए…

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर किसानों को तोहफा दे दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को PM किसान सम्मान निधि स्कीम की दसवीं जारी कर दी है। बता दें कि जारी की गई किस्त में 10.09 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20,946 करोड़ से अधिक की राशि सहायता के तौर पर दी गई है।
जानिए आखिर क्या है PM-Kisan योजना
PM-Kisan योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। इसे किसानों के खाते में 2000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में डाला जाता है।
READ MORE: नए साल पर बड़ा तोहफा! 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट?
किसान संगठनों को 14 करोड़ रुपये का अनुदान
पीएम मोदी ने 351 किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organizations) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया है। इससे लगभग 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
बता दें कि PM-Kisan के इस वर्चुअल इवेंट में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त 9 राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के कई मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
READ MORE: नए साल के पहले दिन ही दिखा नक्सलियों का आतंक, पेड़ काट सड़क पर बिछाया, बस्तर फाइटर्स में भर्ती न होने का जारी किया फरमान
किसानों की आय दोगुनी करने पर दिया जा रहा बल
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, नए साल 2022 के पहले दिन लगभग 10.09 करोड़ किसानों को करीब 20,900 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। आगे उन्होंनें कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के प्रयास के तहत PM-KISAN कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी।
अगस्त 2021 में जारी की गई थी PM-KISAN की 9वीं किस्त
बता दें कि आज यानि नए साल के पहले दिन में PM-KISAN की 10वीं किस्त जारी की गई। अब इसके बाद, इस योजना के तहत प्रदान की गई कुल राशि लगभग 1.8 लाख करोड़ हो गई है। PM-KISAN योजना की घोषणा फरवरी 2019 के बजट में की गई थी। वहीं, पहली किस्त दिसंबर 2018 से मार्च 2019 की अवधि के लिए थी।

Related Articles

Back to top button