PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA: यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आज हम आपको बड़े ही काम की खबर बताने जा रहे हैं। जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं उनको बहुत जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगले वित्त वर्ष से किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशी बढ़ा दी जा सकती है।
असल में, एक फरवरी 2022 को केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने वाली है। अब देश के किसान इस बजट को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं।
ऐसे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि बढ़ाकर 6,000 रुपए से ज्यादा हो जाएगी। पीएम किसान योजना के अतिरिक्त केंद्र सरकार किसानों के लिए इस बजट में और भी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। तो आइए इस पूरी खबर के बारे में और भी विस्तार से जानते हैं:
जानिए कितनी बढ़ेगी पीएम किसान योजना की राशि
जानकारी के अनुसार किसानों अब साल में 6 हजार की जगह 8 हजार रुपये मिल सकते हैं। किसानों को अब तक एक साल में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यानि इसका मतलब योजना की राशि बढ़ने के बाद किसानों को अब साल में दो हजार रुपये की चार किस्तें दी जा सकती हैं।
बजट में सरकार कर सकती है ऐलान
पहले भी कई बार पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने की मांग उठ चुकी है, मगर अब तक ऐलान नहीं किया गया है। अब इस बार देश के करोड़ों किसानों को यह उम्मीद है कि इस बजट में योजना की राशि में बढोत्तरी का ऐलान किया जा सकता है।
नए साल पर सरकार ने जारी की थी 10वीं किस्त
बता दें कि इस साल की शुरुआत में यानी कि नए साल के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने किसानों को तोहफा दिया था। सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किये थे।
आंकड़ों के अनुसार, पीएम किसान योजना के अंतर्गत देशभर से लगभग 13 करोड़ किसान लाभार्थी हैं।
Back to top button