छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे क्रेडिट कार्ड, इस तारीख से फील्ड पर उतरेंगे अफसर… 

Kisan Credit card:
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Yojana) से पंजीकृत सभी किसानों का केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit card) बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना का नाम ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ रखा गया है। इसके अनुसार, इसमें पंजीकृत सभी किसानों को उनके क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे इस योजना का लाभ उठा पाएं। इसके लिए विभाग के अफसर 24 अप्रैल से 1 मई तक फील्ड पर उतरेंगे।
क्या है पूरी योजना
इस बार किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit card) में पारंपरिक केसीसी के अलावा मत्स्य पालन एवं डेयरी के लिए भी केसीसी लागू किए जाएंगे। कृषि विभाग के संयुक्त सचिव के सभी अधिकारियों को इस कार्य को सही रूप से करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत इस योजना से जुड़े किसानों को केसीसी (Kisan Credit card) उपलब्ध कराए जाएंगे और इसके लिए 24 अप्रैल से ही सभी ग्राम पंचायतों में सभाओं का आयोजन शुरू होगा। जिसमें क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने पर जानकारियां उपलब्ध कराए जाएंगे। इन ग्राम सभाओं में पटवारी कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारी पंचायत सचिव, सरपंच उपस्थित रहेंगे।
READ MORE: भाजपा-कांग्रेस पार्षद के बीच जमकर हुई बहस, सतनाम ने कहा- ऐसा न हो कि मैं अपनी गरिमा भूल जाऊं, मृत्युंजय बोले- जानता नहीं है मुझे
जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया 
किसानों को इस क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit card) को बनवाने के लिए इसके लिए लगे विशेष शिविरों में जाना होगा। जिसके तहत जिन किसानों के पास भू अभिलेख की प्रतिलिपि नहीं है उन्हें यह प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि वह हर किसानों तक इसका लाभ पहुंचा सकें और कोई भी इससे वंचित ना रहे। यह योजना 24 अप्रैल से 1 मई तक चलाई जाएगी। जिससे सभी किसानों को अपनी योजना से जोड़ा जा सके।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड 
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक प्रकार का अल्पकालिक कर्ज है। इसे बैंक सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध कराता है। इस योजना को केंद्र सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड ने मिलकर 1998 में शुरू किया था। इसको साल भर में खेती में लगने वाले खर्च की पूर्ति के लिए ही दिया जाता है। इसके तहत करीब तीन लाख तक का कर्ज दिया जाता है। हालांकि, बैंक शाखा के आधार पर अलग-अलग क्रेडिट लिमिट भी बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button