भारत
जिम मशीन पर PM मोदी ने बहाया पसीना, वर्कआउट करने का Video Viral
पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के मेरठ में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। इससे पहले प्रधानमंत्री यहां मौजूद खेल परिसर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मौजूद जिम गए और खुद जिम में एक्सरसाइज भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले यहां मौजूद जिम पहुंचे और मशीनों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने फिटनेस इक्विपमेंट बॉडी वेट लैटपुल मशीन पर एक्सरसाइज की। इससे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
वही हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस एक्सरसाइज को करने से कंधों को मजबूती मिलती है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जिम में मौजूद सभी मशीनों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा भारत के लोगों से फिटनेस पर आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मिशन की शुरुआत की थी। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के नागरिकों के दैनिक जीवन में फिटनेस को शामिल करने की अपील की थी।
सशक्त, समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी।
Hon’ble PM Shri @NarendraModi Ji using fitness equipment at the venue of Sports University. #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी pic.twitter.com/cxbMYgx5gR
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2022