बिग ब्रेकिंगभारत

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नहीं दिखेगी PM मोदी की तस्वीर, जानिए- क्या है वजह

PM Modi Photo on Vaccination Certificate: देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह फैसला लिया है कि कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) पर से पीएम मोदी की तस्वीर हटाई जाएगी।
पांच राज्यों में नहीं होगी फोटो
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ”केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होंगे। गोवा में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी”
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए गए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा”

Related Articles

Back to top button