पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान: ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया
जॉर्डन दौरे के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी का डॉ. अबी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर स्वागत किया। विज्ञान संग्रहालय भ्रमण के बाद सम्मान समारोह हुआ।

अदीस अबाबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा (16-17 दिसंबर) के दौरान देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया गया। अदीस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने पीएम मोदी को यह सम्मान भेंट किया। यह पुरस्कार भारत-इथियोपिया साझेदारी मजबूत करने और वैश्विक नेतृत्व के लिए दिया गया। पीएम मोदी पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्हें यह सम्मान मिला। अब तक इथियोपिया दुनिया का 25वां देश है जिसने मोदी जी को अपना सर्वोच्च पुरस्कार दिया।
पीएम मोदी का संबोधन
समारोह में पीएम मोदी ने कहा, “इथियोपिया की इस महान भूमि पर होना सौभाग्य की बात है। आज दोपहर पहुंचा तो लोगों ने अद्भुत आत्मीयता दिखाई। प्रधानमंत्री अली हवाई अड्डे पर लेने आए और फ्रेंडशिप पार्क व विज्ञान संग्रहालय ले गए।” उन्होंने सम्मान को “दुनिया की प्राचीन सभ्यताओं में से एक” इथियोपिया से मिला बताया और डॉ. अबी अहमद व इथियोपियाई जनता के प्रति आभार जताया। पीएम ने अबी के नेतृत्व, राष्ट्रीय एकता व समावेशी विकास की सराहना की। यह सम्मान सभी भारतीयों व इथियोपियाईयों को समर्पित करते हुए कहा, “1.4 अरब भारतीयों की ओर से कृतज्ञता। ज्ञान राष्ट्र निर्माण का आधार है; भारतीय शिक्षक दशकों से इथियोपिया की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।”
द्विपक्षीय रिश्ते
यात्रा में कई समझौते हुए: द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ बनाने, सीमा शुल्क सहयोग, इथियोपिया विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर MoU, UN शांति अभियानों में प्रशिक्षण, G20 ऋण पुनर्गठन, ICCR छात्रवृत्ति दोगुनी, ITEC के तहत AI कोर्स, तथा अदीस अबाबा के महात्मा गांधी अस्पताल में मातृ-शिशु स्वास्थ्य क्षमता वृद्धि।

