नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, आज कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ‘मन की बात’ में कोरोना से निपटने के लिए जारी तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं।प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम ऐसे समय संबोधित करने जा रहे है, जब देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है।
कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन रिकॉर्ड नए मरीज मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा जारी है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी पैदा हो गई है, जिसकी वजह से मरीजों की जान पर बन आई है।