भारत

रोड शो के दौरान चाय का लुत्फ उठाते पीएम नरेंद्र मोदी, टूटा प्रोटोकॉल

अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान कई बार प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों को हैरान कर चुके हैं। अब इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। दरअसल, उन्होंने पिछले शुक्रवार को भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान ऐसा किया था। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रोड शो और दर्शन पूजन के बाद बरका लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थित पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने कुल्लड चाय का लुत्फ उठाया। वहीं पीएम मोदी को अचानक वहां देख लोग दंग रह गए। इस दौरान दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग हर-हर महादेव, जय श्री राम के नारे के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस दौरान चाय की चुस्की लेने के बाद वे बाहर निकले और पान खाने के लिए बगल की दुकान पर पहुंच गए। वहां उसने पान खाया और इस दौरान दुकानदार से भी पूछा।

<

h5>इस दौरान दुकानदार ने उससे आशीर्वाद मांगा तो उसने भी सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी की करीब तीन घंटे तक लगातार मिटने वाली रोड शो की थकान दुकान पर पहुंचते ही दुकानदार मनोज ने पूछा कि कौन सी चाय पीऊंगा। वहीं इसका जवाब था बनारसी स्पेशल जो आप लोगों को रोज परोसते हैं। इसके बाद दुकानदार ने हल्की चीनी, चायपत्ती और इलायची से चाय बनाकर मिट्टी के कुल्‍ले में परोसी। आपको बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक कुल्लड चाय पीने के बाद खूब तारीफ की और दूसरी चाय देने को कहा। दूसरी चाय पीने के बाद भी उसका मन तृप्त हुआ।

हां, और दुकान से निकलते समय दुकान की सीढ़ियों पर प्रधानमंत्री ने एक और चाय मांगी। ऐसे में दुकानदार ने फौरन दूसरी चाय दे दी। जी हाँ और पीएम ने तीसरी चाय सीढ़ी पर खड़े होकर पी ली और दुकानदार के कहने पर सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। चाय की दुकान से निकलते हुए पीएम मोदी दाहिनी ओर पान की दुकान में गोपाल प्रसाद चौरसिया पहुंचे। बनारसी पान खिलाने को कहा। उसने दुकानदार से कहा कि पान में चूना न डालें तो दुकानदार ने सादे पत्ते, हीरा, सौंफ, कत्था लगाकर प्रधानमंत्री को पान खिलाई। उसके बाद प्रधानमंत्री ने पान की भी तारीफ की। इसके बाद वह गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। अब उस दौर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे देखकर खुश है।

Related Articles

Back to top button