लॉक डाउन में पुलिस की कार्रवाही,24 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला
– गृहमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच पर दिखाई तेजी
– पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर भेजा जेल
रायपुर. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश के बाद राज्य पुलिस ने तेजी दिखाते हुए २४ घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। यह घटना २२ जुलाई को राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में हुई थी। मृतक अनुज पटेल पिता रायसिंग की हत्या गला दबाकर की गई थी। २३ जुलाई की सुबह घटना की मृतक के पिता ने रिपोर्ट लिखवाई थी, जिसके अनुसार रात में सभी खाना खाकर सोये थे। सुबह जब उठे, तो उसके छोटे बेटे अनुज पटेल की लाश बिस्तर पर मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर कर हत्या करना पाया गया। जांच व पूछताछ करने पर मृतक के बड़े भाई अन्नू पटेल ने हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया कि मृतक अनुज खेत के काम मे मदद नहीं करता था और नशे का आदी था। उनका दो बार पहले भी विवाद हुआ था। मृतक अनुज उसकी पत्नी से भी वह मारपीट करता था। इसका बदला लेने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गमछे से नाक मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार करने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
===========================================================