प्रतापगढ़| मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना स्थित जूही शुक्लपुर गांव की है, यहां कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने कोरोना के चलते अंधविश्वास में कोरोना माता मंदिर का निर्माण कर दिया वहीँ मंदिर में कोरोना माता की मूर्ति स्थापित कर उस पर मास्क भी लगा दिया|
दर्शन के लिए लगती थी भारी भीड़
बता दें मूर्ति स्थापित करने के बाद गांव के लोग कोरोना माता के दर्शन करने के लिए इक्ट्ठा होने लगे थे| लोगो का मानना था कि कोरोना माता की पूजा करने से उनका गांव कोरोना मुक्त रहेगा, इतना ही नहीं गांव के बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम इकठ्ठा होकर बड़ी श्रद्धा से पूजा भी करते थे|
READ MORE: Sunday Special Recipe : बच्चों को करना है खुश तो घर पर बनाएं पिज्जा, जान लें ये आसान रेसिपी
यह सब तब हुआ था जब गांव में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे| ग्रामीणों में आई दहशत के कारण उन्होंने दवा के साथ-साथ दुआ की तलाश भी शुरू कर दी थी| कोरोना ने जेहन में डर पैदा किया तो ग्रामीणों ने आस्था की राह अपना ली और फिर इसके बाद वहां मंदिर निर्माण हुआ|
अगरबत्ती जलाकर और प्रसाद चढ़ाकर होती थी पूजा
बताया जा रहा है कि मंदिर ढहाने के एक दो दिन पहले ग्रामीणों के अलावा आसपास से लोग भी पहुंच रहे थे|
READ MORE: मदरसे में चल रही थी बम बनने की क्लास, अचानक हुआ धमाका, इमाम की दर्दनाक मौत