भारत

मदरसे में चल रही थी बम बनने की क्लास, अचानक हुआ धमाका, इमाम की दर्दनाक मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के बांका में एक मस्जिद के पास भयंकर बम विस्‍फोट हुआ है। इस घटना में मदरसा पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया है। आधे दर्जन लोगों के जख्‍मी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बम विस्‍फोट में इमाम की मौत हो गई है।

READ MORE: बिहार में बड़ा धमाका! तेज विस्फोट से ध्वस्त हुआ मदरसा, जाँच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। घटना के सभी जख्‍मी को एक को गुप्‍त स्‍थान पर ले जाकर इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान मौलवी की मौत हो गई।

READ MORE: Viral video: स्टेज पर दुल्हन की बहन ने सबके सामने कर दी ऐसी हरकत, यूजर्स बोले साली हो तो ऐसी…

मिली जानकारी के मुताबिक घटना 8 जून की सुबह हुई हैं|विस्‍फोट इतना भयानक था कि मदरसा पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया। मंगलवार की सुबह बम विस्फोट होने से आस पास का इलाका थर्रा उठा। घटना में मदरसे का आधा भाग मलवे में तब्दील हो गया।

READ MORE: छत्तीसगढ़: सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में 253 पदों पर होगी संविदा भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

घायलों का गुप्त स्थान पर हो रहा था इलाज
बता दें की इस घटना में मौलाना अब्दुल सत्तार मोमिन, मदरसे के मौलवी मु मोमिद समेत चार से पांच लोगों के जख्मी हो गए। सभी जख्मी ऑटो पर सवार होकर किसी गुप्त स्थान पर इलाज के बाद झारखंड चले गए। लेकिन बाद में मौलाना मु अब्दुल सत्तार मोमिन की मौत हो गई।

READ MORE: धारा 370 बहाल करेगी कांग्रेस? दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस चैट वायरल

मदरसे में रखे थे विस्फोट सामग्री
जानकारी के मुताबिक मदरसे के अंदर दर्जनों की संख्या में बम रखे थे और गर्मी के कारण विस्फोट हो गया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बम बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ होगा। वैसे, एफएसएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। जांच के बाद सही कारणों का पता चल सकता है।

READ MORE: शर्मनाक: मां के सामने बेटी के साथ 9 साल तक दुष्कर्म करता रहा बाप, जान से मारने की देता था धमकी

नवटोलिया व मजलिशपुर के बीच कई बार खूनी संघर्ष की घटना घटी है। इस कारण नवटोलिया के लोगों द्वारा मदरसे में बम व हथियार रखने की चर्चा है हालाँकि अब तक कोई हथियार नहीं मिले हैं।

READ MORE: Fact Check: जिसने लगावाई वैक्सिन उसके शरीर में आई चुंबकी शक्ति! चिपकने लगा लोहा, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की मस्जिद के आगे बने मरदसे में बम विस्फोट मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इसमें दो जख्मी की सूचना मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही मौलवी के चरित्र की जांच की जा रही है। विस्फोट किस उद्देश्य से की गयी है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button