छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

बिग ब्रेकिंग : Google मैनेजर के घर लाखों की चोरी, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे…

रायपुर: राजधानी रायपुर में जहां अपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस विभाग लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर 5 लाख के चोरी का माल जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना Google (गूगल) कंपनी के मैनेजर के घर 3 जून को घटित हुई थी जब वह अपने रिस्तेदारों के घर गई हुई थी, जहां आरोपी ने मौका देखते ही बाउंड्रीवाल फांदकर घर के पिछले दरवाजे से ताला तोडकर प्रवेश किया और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गया।

जब्त 5 लाख रूपए के जेवर
जब्त 5 लाख रूपए के जेवर

यह भी पढ़े : मदरसे में चल रही थी बम बनने की क्लास, अचानक हुआ धमाका, इमाम की दर्दनाक मौत

ऐसे हुई चोरी
गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अल्विना अहमद Google (गूगल) कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 3 जून के शाम को प्रार्थी अपनी नानी के घर बैरन बाजार गई हुई थी। जब वह 4 जून के शाम को घर वापस लौटी तो पिछले दरवाजे में लगी कुण्डी टुटी हुई थी साथ ही घर के अंदर पूरा सामान अस्त व्यस्त फैला नजर आया। वहीं आलमारी से तीन नग सोने की अंगूठी, एक डायमण्ड और एक नग प्लेटेनियम की अंगूठी, सोने की चेन किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया। इस पर प्रार्थी ने तत्काल घटना की जानकारी गोलबाजार थाने में दी और अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।

यह भी पढ़े : Viral video: स्टेज पर दुल्हन की बहन ने सबके सामने कर दी ऐसी हरकत, यूजर्स बोले साली हो तो ऐसी

उच्च अधिकारी ने दिया आदेश
नकबजनी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाश्णेय (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी गोलबाजार के.के.वाजपेयी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया और घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाए गए। वहीं चोरी-नकबजनी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं गई। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि घटना वाले दिन आमानाका निवासी अमनदीप सिंह, जो कि पूर्व में थाना कोतवाली से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था।

यह भी पढ़े : धारा 370 बहाल करेगी कांग्रेस? दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस चैट वायरल

आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमनदीप सिंह पिता मनजीत सिंहं उम्र 20 वर्ष निवारी आर डी ए काॅलोनी सरोना चैक थाना आमानाका रायपुर को पतासाजी कर पकड़कर थाना गोलबाजार लाकर नकबजनी की घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। इस आरोपी अमनदीप द्वारा स्वयं को किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार गुमराह करने के साथ ही बार-बार विरोधाभास बयान देता रहा। इस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही आरोपी द्वारा बताया कि वह पंजाब भागने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी के सोने एवं डायमण्ड के जेवरात जुमला कीमती लगभग 5 लाख रूपए जब्त कर आरोपी को विरूद्ध थाना गोलबाजार में अग्रिम कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े : शर्मनाक: मां के सामने बेटी के साथ 9 साल तक दुष्कर्म करता रहा बाप, जान से मारने की देता था धमकी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button