छत्तीसगढ़वारदात

सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, उड़े परखच्चे

Police constable died in road accident:
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क दुर्घटना हो गई। शनिवार को देर रात हुए इस सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसके चलते यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि कांस्टेबल कार से बाहर जा कर गिर गए।
इस दौरान कार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल अपने भांजे को कवर्धा छोड़कर बेमेतरा वापस लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।
READ MORE: गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस पर रा्ष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, कई विभूतियां हुईं शामिल
जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिले के ग्राम ओड़ियाकला निवासी राजकुमार भास्कर बेमेतरा के कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वे बेमेतरा से अपने भांजे को कवर्धा छोड़ने के लिए आए हुए थे। भांजे को छोड़ने के बाद वे अकेले ही रात में कार से बेमेतरा लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे वे कवर्धा-रायपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम मगरदा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से जाकर टकरा गई।
क्षतिग्रस्त होकर पलटी कार
बताया जा रहा है कि कार पेड़ से जाकर इतनी जोर से टकराई कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे ही उड़ गए। इसकी सूचना मिलने के बाद डायल-112 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राजकुमार को जिला अस्पताल ले गई, मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हाइवे पर किनारे मुरुम डालने का कार्य चल रहा है। ऐसे में रात को एक ट्रक अचानक कार के सामने आ जाने से वह अनियंत्रित हो गई।

Related Articles

Back to top button