छत्तीसगढ़
रात भर आंदोलन में बैठे रहे विद्युत कमर्चारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई कर्मचारी घायल, सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन ने नहीं ली सुध
Lathi-charge on electrical contract workers sitting on strike:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारी(electrical contract worker) पिछले 44 दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। यहां तक कि पुलिस विद्युत संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को बलपूर्वक दबाने की कोशिश कर रही है।
शनिवार सुबह पुलिस ने धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों (electrical contract worker) पर लाठीचार्ज किया। यहां तक कि पुलिस ने करीब 40 प्रदर्शनकारियाें को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाल दिया। धरनास्थल पर लगे पंडाल भी पुलिस अपने साथ लेकर चले गए। बताया गया कि पुलिस की इस लाठीचार्ज में 15 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
READ MORE: अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समितियों को जारी वसूली आदेश पर हाईकोर्ट से मिला स्टे, कहा- सूखत व कमी के लिए समितियां दोषी नहीं
संविदा विद्युतकर्मी (electrical contract worker)पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को सड़क पर बैठकर रात गुजारी। शुक्रवार को राजधानी में आंदोलनरत संविदा विद्युतकर्मी शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए निकले थे। लेकिन उनके इस आंदोलन में आधा दर्जन से भी अधिक लोग फर्जी आइडी लेकर घुस गए। इससे काफी बवाल मच गया। आंदोलन कर रहे कर्मियों का कहना है कि इन लोगों ने आंदोलन के एजेंडे से हटकर नारे लगाए।
View this post on Instagram