छत्तीसगढ़

रात भर आंदोलन में बैठे रहे विद्युत कमर्चारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई कर्मचारी घायल, सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन ने नहीं ली सुध

Lathi-charge on electrical contract workers sitting on strike:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारी(electrical contract worker) पिछले 44 दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। यहां तक कि पुलिस विद्युत संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को बलपूर्वक दबाने की कोशिश कर रही है।
शनिवार सुबह पुलिस ने धरनास्‍थल पर प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों (electrical contract worker) पर लाठीचार्ज किया। यहां तक कि पुलिस ने करीब 40 प्रदर्शनकारियाें को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाल दिया। धरनास्‍थल पर लगे पंडाल भी पुलिस अपने साथ लेकर चले गए। बताया गया कि पुलिस की इस लाठीचार्ज में 15 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
READ MORE: अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समितियों को जारी वसूली आदेश पर हाईकोर्ट से मिला स्टे, कहा- सूखत व कमी के लिए समितियां दोषी नहीं
संविदा विद्युतकर्मी (electrical contract worker)पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को सड़क पर बैठकर रात गुजारी। शुक्रवार को राजधानी में आंदोलनरत संविदा विद्युतकर्मी शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए निकले थे। लेकिन उनके इस आंदोलन में आधा दर्जन से भी अधिक लोग फर्जी आइडी लेकर घुस गए। इससे काफी बवाल मच गया। आंदोलन कर रहे कर्मियों का कहना है कि इन लोगों ने आंदोलन के एजेंडे से हटकर नारे लगाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

10 मार्च से संविदा कर्मचारी कर रहे हड़ताल
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 10 मार्च से संविदा कर्मचारी अपनी 2 सूत्री माँगो को लेकर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल दे रहे हैं। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन को जगाने के लिए कई तरीके अपनाए और प्रदर्शन किया। इतना सब कुछ करने के बाद भी सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन ने अब तक संविदा कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ली है।
ये हैं विद्युत संविदाकर्मियों की 2 सूत्रीय मांग: 
1. संविदाकर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित करें।
2. विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।

Related Articles

Back to top button