छत्तीसगढ़

राजधानी के दो दुकानों में पुलिस की दबिश, एप्पल कंपनी के मोबाइल समेत कई नकली सामान हुए बरामद.. 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोलबाजार थाने की पुलिस ने रविभवन में स्थित एप्पल कंपनी की नकली मोबाइल और मोबाइल पावर बैंक बेचने वाले दुकानों पर छापेमारी की।
पुलिस ने एप्पल कंपनी की विजिलेंस टीम के साथ पहुंचकर दो दुकानों में दबिश दी। ये दुकानदार एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद को असली बताकर बेचते थे। पुलिस ने इन दो दुकान संचालकों विनय कृष्णानी और अशोक कुमार चेनानी को गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: पीएम किसान सम्मान निधि योजना: किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, इस तारीख को बैंक अकाउंट में आएगी 10 वीं किस्त…. 
जानकारी के अनुसार, इन दुकानदारों के दुकान और गोदाम से बहुत ज्यादा मात्रा में एप्पल कंपनी के आईफोन, नकली मोबाइल कवर, एप्पल कंपनी के नकली लाइटिंग केबल, यूएसबी केबल, यूएसबी पावर एडाप्ट, एप्पल कंपनी के वायरलेस इयरफोन सहित एप्पल कंपनी का नकली सामान बरामद किया गया है।
पुलिस और एप्पल कंपनी के विजिलेंस टीम के मुताबिक बरामद सामानों की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। अब पुलिस ने दोनों आरोपित दुकानदारों के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मामला किया दर्ज कर लिया है ।
READ MORE: आरंग ग्राम पंचायत बनरसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मितानिन दिवस, श्रीफल और साड़ी देकर किया सम्मान
छत्तीसगढ़ में बिक्री हो गई थी कम
दरअसल, बहुत दिनों से एप्पल कंपनी के विजिलेंस टीम में शामिल दो अधिकारियों को गोलबाजार के रविभवन में कंपनी का नकली मोबाइल और एसेसरीज बेचने की जानकारी मिल रही थी। जब कंपनी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में बिक्री कम होने के बाद पता लगाना शुरू किया तो उनको यह जानकारी मिली।
READ MORE: मां ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार, कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर हो गया फरार
फास्टट्रेक कंपनी की टीम ने दी थी दबिश 
गोलबाजार मेंं सुपर बेल्ट हाउस पर फास्टट्रेक कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ छापेमार कार्रवाई की थी। पुलिस ने दुकान से कंपनी का नकली बेल्ट, पर्स और घड़ी बेचते दुकानदार अब्दुल कयूम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से भारी मात्रा में कंपनी का बेल्ट, पर्स और घड़ियां जब्त हुई। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
READ MORE: महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 10 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

Related Articles

Back to top button