रायपुर। सरस्वती नगर इलाके के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ग्राहक बनकर पहुंची और छापा मारा। मौके से स्पा संचालिका समेत 7 युवतियां और 2 ग्राहक पकड़े गए।
पकड़ाई युवतियों में संचालिका समेत 3 लड़कियां छत्तीसगढ़ से, 1 बिहार से, 1 पश्चिम बंगाल से तथा 2 ओडिशा से है। गिरफ्तार ग्राहकों में तुषार अग्रवाल कोटा और विवेक अग्रवाल गुढियारी निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक जीई रोड अनुपम गार्डन के सामने अलिशा स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ग्राहक बनकर पहुंची और पॉइंटर ने सौदा किया।
इसके बाद पुलिस की टीम ने छापा मारा। स्पा सेंटर में 7 युवतियां मिलीं। सभी अलग-अलग शहर की थीं। दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। स्पा सेंटर में छोटे छोटे कमरे बने थे। उसी में मसाज के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने धारा 3, 4 पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।