पोस्ट ऑफिस मासिक बचत योजना के 200 खाताधारकों से उड़ाए 1 करोड़ से अधिक की रकम, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले के चांपा पोस्ट ऑफिस से जुड़ा बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। मासिक बचत योजनाओं में रकम जमा कराने के नाम पर पोस्ट ऑफिस एजेंट दीपक देवांगन ने करीब 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बीते करीब पांच वर्षों से खाताधारकों से नियमित किस्तें ले रहा था, लेकिन रकम पोस्ट ऑफिस में जमा करने के बजाय फर्जी एंट्री, नकली हस्ताक्षर और जाली मुहर का इस्तेमाल कर गबन करता रहा। इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब चांपा निवासी राजकुमार देवांगन ने 16 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2018 से उनके दो खाते चांपा पोस्ट ऑफिस में थे।
वे एजेंट के माध्यम से हर महीने 1500 रुपये जमा करते थे। कुल 66 हजार रुपये देने के बावजूद खातों में केवल 6,900 रुपये ही जमा पाए गए, जबकि बाकी 59,100 रुपये की हेराफेरी कर ली गई। जांच में सामने आया कि इसी तरीके से आरोपी ने लगभग 200 लोगों से पैसे ऐंठे और कुल ठगी की रकम एक करोड़ रुपये से भी अधिक है। पूछताछ में दीपक देवांगन ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने यह रकम ऑनलाइन बेटिंग ऐप में हार दी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड, चार बैंक खाते, करीब 150 पोस्ट ऑफिस खातों से जुड़े दस्तावेज, एजेंट लाइसेंस सहित कई अहम कागजात जब्त किए हैं। मामले की आगे जांच जारी है, वहीं पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।