छत्तीसगढ़

देश के लिए पदक जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटियों का हुआ भव्य स्वागत, पॉवर लिफ्टिंग में दिखाया पॉवर…

पॉवर लिफ्टरों का स्टेशन पर भव्य स्वागत
भिलाई। कोयंबटूर में हुए एशियन पॉवर लिफ्टिंग में देश के लिए पदक जीतकर भिलाई लौटी छत्तीसगढ़ की बेटियों का दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान दुर्ग भिलाई के खेल प्रेमी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और कोयंबटूर में पॉवर लिफ्टिंग में पॉवर दिखाने वाली भिलाई की बेटियां ममता रजक व भाविका को सिर आंखों पर बिठाया।
बता दें तमिलनाडू के कोयंबटूर में 17 से 21 जून 2022 तक एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियगिता में एशिया के कई देशों से पॉवर लिफ्टरों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के पॉवर लिफ्टरों के बीच भिलाई की बेटियों ने भी कमाल कर दिया। भिलाई की ममता रजक व भाविका ने छत्तीसगढ़ की ओर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का झंड़ा ऊँचा किया।
READ MORE: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली इतने पदों पर भर्ती, ऐसे किया जाएगा चयन…
बता दें एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता रजक ने एक स्वर्ण और तीन रजत पदक तथा डी भाविका ने चार रजत पदक जीतकर देश के साथ ही भिलाई व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। गुरुवार को दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के कोच व जूरी कृष्णा साहू के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर इनका भव्य स्वागत किया गया गया।
खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों, परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय टीम के कोच कृष्णा साहू, संतोष देवांगन, आसिफ़ अली, मयंक सोनी, जयदीप साहू, महेश पटेल, पीयूष टंडन, श्रीनु राव, दिलीप पटेल, लक्की कुमारी, नूतन, राजशेखर राव आदि ने बाजे गाजे के साथ भारत का तिरंगा लहराते हुए विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button