नई दिल्ली। जराकुसु ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में शुमार है। यह करीब 6 फीट तक लंबा होता है। अब कोरोना वायरस के दौर में कई सारे रिसर्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्राजील के रिसर्चर्स ने एक नई खोज की है।
ब्राजील के रिसर्चर्स यह दावा कर रहे हैं कि सांप के जहर से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इस सांप के जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक दिया और अब इंसानों पर भी इसकी जांच करने को लेकर विचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजीलियन वाइपर सांप से बनाए गए एक अणु ने बंदर की कोशिकाओं में वायरस की क्षमता को 75% तक रोक दिया। रिसर्च में यह पाया गया कि सांप के जहर का एक हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को रोकने की क्षमता रखता है। किंतु एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन ट्रायल के लिए सांपों का शिकार करने को गैर-जरूरी बताया है।