educationभारत

प्रिंसिपल ने स्कूल में बैठाकर 84 बच्चों के खुद ही काटे बाल, सामने आई चौंकाने वाली वजह…

बुलंदशहर: यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए स्कूल में लंबे बाल रखने वाले 84 छात्रों को प्राचार्य ने खुद काट दिया। स्कूल में इस तरह से जबरन बाल काटने को लेकर छात्रों में आक्रोश है। वहीं प्राचार्य ने कहा कि छात्रों से कई बार बाल कटवाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला हापुड़ के पिलखुवा में मौजूद मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने बार-बार स्कूल आने वाले कुछ छात्रों को बाल काटने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद भी छात्र उसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। सोमवार की सुबह प्राचार्य राजेश यादव ने ऐसे 84 छात्रों को प्रार्थना के बाद स्कूल के मैदान में रोका। फिर उनके लंबे बालों को प्रिंसिपल ने खुद कैंची से काट दिया।
इसी मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि स्कूल में अनुशासन को देखते हुए यह काम किया गया है। पिछले कई दिनों से स्कूल आने वाले छात्रों को बार-बार छोटे बाल काटने की चेतावनी दी जा रही थी। इसके बाद सोमवार को प्रार्थना के बाद स्कूल के मैदान में 84 छात्रों के बाल काटे गए। हापुड़ के पिलखुवा स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने इस अनोखी सजा को लेकर छात्रों में नाराजगी जताई है।

Related Articles

Back to top button