रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। ऐसे में कोरोना के मामलों में हो रही कमी को देखते हुए निजी स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की जा रही है।
शनिवार को निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में दोबारा स्कूलों को खोलने की मांग की गई है।
पत्र में यह लिखा गया है कि तीसरी लहर समाप्ति की ओर है। इसके अलावा बच्चों में भी वैक्सीनेशन की स्थिति अच्छी है जिसे देखते हुए फिर से बच्चों के लिए स्कूल खोले जाए।
एसोसिएशन ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई स्कूल खोल कर ही की जा सकती हैं।